दिल्ली में कोरोनावायरस फैलाने का आरोप लगाकर दो महिला डॉक्टरों से मारपीट करने वाला गिरफ्तार

नई दिल्ली. दिल्ली के सफदरगंज हॉस्पिटल की दो महिला डॉक्टरों पर बुधवार रात हमला करने वाला गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी ने महिला डॉक्टरों पर कोरोनावायरस फैलाने का अरोप लगाया था । मामला दक्षिणी दिल्ली के गौतम नगर इलाके का है। दक्षिणी दिल्ली के डीसीपी अतुल ठाकुर के मुताबिक आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। 



सफदरजंग अस्पताल के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. मनीष के मुताबिक दोनों डॉक्टर इमरजेंसी वार्ड में तैनात हैं। बुधवार रात गौतम नगर में दोनों महिला डॉक्टर घर के बाहर सब्जी लेने निकली थीं। तभी कुछ लोग और कोरोनावायरस फैलाने का आरोप लगाने लगे। डॉक्टरों के मुताबिक उनमें से एक ने कहा कि तुम अस्पताल से आई हो और कोरोनावायरस फैला रही हो। जब वे अपना पक्ष रखने लगीं तो उसने मारपीट कर दी। इसके बाद आरोपी वहां से भाग गया। 
बता दें कि राजधानी में कोरोना संक्रमित लोगों का आंकड़ा बढ़कर 669 पहुंच गया है। इसमें 426 निजामुद्दीन मरकज से जुड़े लोग है। वहीं, विदेश से लौटने और उनसे संक्रमित होने वाली की संख्या बढ़कर 214 पहुंच गई है। इसमें 11 ऐसे लोग जोड़े गए है, जिनके संक्रमित होने का पहले कारण पता नहीं चल पाया था।